• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | स्थानीय बाबू शोभाचंद जम्मड़ भवन में बसपा गांव चलो अभियान, सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत युवा कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष देईराम मेघवाल की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में निजी क्षेत्र में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण देने, पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने, राजस्थान में आरक्षण का कोटा जनसंख्या के आधार पर करने, 02 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान एससी एसटी के लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने, किसानों का कर्जा माफ करने व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थलों के चारों ओर चारदीवारी विकसित करने तथा लाइब्रेरी स्थापित करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सम्मेलन में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बसपा गांव चलो अभियान चला रही है। जिसके तहत 2023 में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी। कांग्रेस सरकार के 5 साल में दो नेताओं की लड़ाई जारी रही, एक नेता कुर्सी बचाने में लगा रहा और दूसरा कुर्सी खींचने में लगा रहा। कांग्रेस सरकार ने जनता पैसा अपनी कुर्सी बचाने में बर्बाद किया और आम जनता पर जुल्म और अत्याचार होते हैं। उन्होंने कहा इस बार बसपा ने बड़ी तैयारी की है। जो भी विधायक जीतकर आएंगे वो भागेंगे नहीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरेश आर्य, प्रदेश प्रभारी समरत सिंह, प्रदेश प्रभारी पंकज मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम मेघवाल, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, जिला प्रभारी धनपत मेघवाल, जिला प्रभारी ओमप्रकाश खेजड़ा, जिलाध्यक्ष दईराम मेघवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान बिल्कुपाल जाट, देवेंद्र ढ़ेबाण दुदवाखारा, कुरडाराम नायक, सतपाल, जगदीश बैरासर, विजय कुमार, नोरंगराम गौधा, गौरीशंकर बैजासर, भगवानाराम पनपालिया, मेहरचंद गोस्वामी, भेराराम सोमासर, खादिम हुसैन, ओमप्रकाश भाटवाला, सुखाराम मेघवाल, राजूराम मेघवाल, ओंकारमल मेघवाल, सांवरमल मेघवाल, सुरजाराम मेघवाल, सोनूराम मेघवाल, केसराराम मेघवाल, डूंगरराम मेघवाल, गिरधारी बरोड़, गोविंद सिंह राठौड़, कानाराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित रही।