• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को चीता सेना के ओंकार बाली के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार कमलेश महरिया को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने आए लोगों ने तहसील कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में चन्द्र शेखर आजाद को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करवाने की मांग गई। अगर समय रहते मांगे नहीं मानी गई तो देश भर में बहुजन समाज सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगा।

चीता सेना के ओंकार बाली ने बताया कि बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला किया गया जो कायरता पूर्ण है। चंद्रशेखर आजाद पर हुआ हमला एक बड़ी साजिश है। देश भर में दलित-आदिवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ मुखर आवाज़ बन चुके हैं। इसलिए विरोधी उनकी जान लेने पर उतारू हैं। जिससे गरीब दबे कुचले लोगों की आवाज को दबाया जा सकें। अगर समय रहते मांगे नहीं मानी गई तो देश भर में बहुजन समाज सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगा।

इस दौरान कालूराम चोपड़ा, बाबूलाल साजनसर, ओंकार बायला, शिवा बेजासर, कपिल सोमासर, कुशलाराम, राकेश खेजड़ा, ओमप्रकाश बनड़ाऊ, सुभाष चौपड़ा, खिराज चौपड़ा, परसाराम, तपेस कुमार, मुकेश रणसीसर, पीथाराम आसासर, गंगाराम, छोटूराम, पूर्णाराम, प्रमेशवर, कालूराम कालवा, लेखराम बेजासर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *