• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | डॉ. भीमराव अम्बेडकर संघ दाऊदसर के तत्वावधान में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी पौधारोपण कार्यक्रम जारी रहा। सर्व प्रथम 3 जुलाई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तालणिया की ढाणी के परिसर में दो सौ पौधे लगा कर विद्यालय परिसर को रख रखाव की ज़िम्मेदारी सोंपकर पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया। पौधारोपण कार्यक्रम आज तक लगातार चल रहा है।
इसी प्रकार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दाऊद सर के परीसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाउद सर के परिसर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दाऊद सर के परिसर, 33 केवी जीएसएस दाऊद सर परिसर, चौधरी चरण सिंह शिक्षण संस्थान दाऊदसर के परिसर, बाल विकास पब्लिक स्कूल के परिसर में संघ के पदाधिकारियों व सभी संस्थाओं के कर्मचारियों की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
संघ के अध्यक्ष महेन्द्र तालणिया पुरी टीम के साथ एक पर्यावरण संरक्षण के लिए संघन अभियान चलाया है जिसमें हजारों पौधे लगाकर शुरुआत की है।
कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तालणिया की ढाणी के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश तालणिया मय स्टाफ, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दाऊदसर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मदनलाल तालणिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाउद सर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेश तालणिया, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दाऊद सर के समस्त स्टाफ, चौधरी चरणसिंह शिक्षण संस्थान दाऊदसर के निदेशक रामनिवास बांगड़वा, प्रधानाध्यापक इन्द्रराज तालणिया, बालविकास पब्लिक स्कूल के सांवरमल पारीक , जीएसएस के सीताराम तालणिया, नमोनारायण धाम के बालकनाथ,पूर्णा राम मंडार, ओमप्रकाश भगत, धर्म पाल तालणिया, अध्यापक नंदराम बांगड़वा, पीटीआई कुम्भाराम तालणिया, मनोज तालणिया,नवीन तालणिया, लीलाधर तालणिया, राकेश तालणिया, पोकर मल कस्वां, प्रवेश चौहान, भंवर लाल माहिच सहित शाला परिवार व संघ के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संघ के अध्यक्ष महेन्द्र तालणिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: मंगतूराम मण्डीवाल