• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में स्व. ठा. शमशेर सिंह राठौड़ को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर एवं कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
ठा. शमशेर सिंह राठौड़ डुगरास आथुना (सुजानगढ) के निवासी थे तथा पिछले विधानसभा चुनाव में रतनगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी रहे एवं सर्व समाज के लिए धर्म एवं जाति से परे ठा. शमशेर सिंह राठौड़ ने अनेकों प्रेरणा स्त्रोत स्थलो का नवनिर्माण कार्य करवाकर एक प्रेरणा कायम की।
मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा लगवाकर बहुत ही शानदार एवं अनुकरणीय कार्य किया है जो प्रेरणा स्त्रोत है।
भीमनगर के नवयुवक मंडल द्वारा आज उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके कार्यों को याद करते हैं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सुनिल कावलियां, बनवारीलाल मंडीवाल, मोहनलाल धानिया पेंटर मुकेश सर्वा, श्यामलाल दानोदिया, एम आर मंडीवाल, राकेश कुमार महरिया, रामचंद्र मंडार, रविकुमार बसेर, बंशीधर रायल, सुरेशकुमार बालाण, सीताराम सर्वा, पंकज कुमार सहित सैकड़ों युवाओं ने ठा. शमशेर सिंह राठौड़ को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट: मंगतूराम मण्डीवाल