• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के छात्र हितेश भारद्वाज पुत्र श्री भगवत प्रकाश का नवोदय विद्यालय में चयन होने के उपलक्ष्य पर सोमवार को स्कूल में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था प्रधान व स्कूल स्टाफ़ द्वारा विद्यालय छात्र हितेश भारद्वाज व परिजनों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया व हितेश भारद्वाज व परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएँ दी। मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और हितेश भारद्वाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
संस्था प्रधान ने बताया कि गुरुकुल स्कूल ने आठ वर्षों में आठ बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में करवाया है इस बार पूरे चूरु जिले से 77 बच्चों का चयन हुआ जिसमें पूरे जिले में शहरी क्षेत्र से सिर्फ दो विद्यार्थी है जिसमें से एक हितेश भारद्वाज है ये विद्यालय के लिए गौरव की बात है उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और मेहनत से विद्यार्थी हर संभव लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
इस अवसर पर नीतु शर्मा, रम्मी गुरारा, अंकिता खींचीं, पायल शर्मा, स्नेहा शर्मा, हरिकिशन खींचीं, आकांक्षा सांखला, अभय बागडी उपस्थित रहे। संचालन हिमांशी ढोलवानी ने किया।
रिपोर्ट: मंगतूराम मण्डीवाल