• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शाहपुरा निकटवर्ती त्रिवेणी धाम साईंवाड मोड़ स्थित राजस्थान बलाई विकास संस्थान के तत्वावधान में संचालित बलाई छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया संरक्षक गणपत वर्मा एवं अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत के सानिध्य में आयोजित हुई। प्रवेश समिति द्वारा प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक साक्षात्कार लिए गये। साक्षात्कार के लिए कमेटी में संरक्षक गणपत वर्मा, अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत, महामंत्री राजकुमार इन्द्रेश, पूर्व एडीएम कोटपूतली के.आर. बुनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर, डॉ. कैलाश मोरदिया, जगदीश नीझर, जगदीश बुनकर आसपुरा, महेंद्र वर्मा ने साक्षात्कार लिए। जिसमें 35 छात्रों को प्रवेश के योग्य मानकर प्रवेश दिया गया। गणपत वर्मा ने कहा कि आप अध्ययन करें, सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहेगी। डॉ. बी.डी. नैनावत ने सभी छात्रों को अनुशासन में रहने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया