अध्यक्ष संपत नायक सरपंच लूंछ व सचिव मगनाराम नायक व्याख्याता हरदेसर नियुक्त
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रतनगढ़ में रविवार को नायक समाज की तहसील स्तर की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 12 विज्ञान वर्ग में इंशु नायक, निवासी नूवां के 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बाबा साहेब की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रतनगढ़ तहसील स्तर नायक समाज का छात्रावास निर्माण के लिए एक भवन निर्माण समिति का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष संपत नायक सरपंच लूंछ, उपाध्यक्ष श्यामलाल नायक रतनगढ़, सचिव मगनाराम नायक व्याख्याता हरदेसर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार नायक अध्यापक रतनगढ़, सहसचिव मनोहर लाल नायक वरिष्ठ अध्यापक कनवारी, संयोजक भागीरथ नायक हरदेसर को नियुक्त किया। साथ ही रामकुमार, नरेन्द्र नायक, बीरबल राम, मोहनलाल, परमेश्वर लाल, मुंशीराम को कार्य कारिणी सदस्य बनाया गया।
संपत नायक सरपंच ने अपने उद्बोधन में समाज के भवन के लिए सभी को एक होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मगनाराम ने कहा समाज में शिक्षा से ही जाग्रति आएगी इसलिए सभी शिक्षित हो। संयोजक भागीरथ नायक ने बताया कि सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे तो अवश्य सफलता मिलेगी।
इस अवसर हरदेसर, नूवां, पड़िहारा, लुणासर, लूंछ, सांवतिया, कनवारी, आलसर, लोहा, गौरीसर, रतनगढ़, रतनादेसर, लाछड़सर, नायकों की ढाणी के भंवर लाल नायक, तेजाराम, संजय कुमार, रामनिवास, मनोज कुमार, रामलाल, बाबूलाल , संदीप, मोहित, गोपाल राम, सुरेश कुमार, किशना राम सहित सैंकड़ों समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मंगतूराम मण्डीवाल