• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | आदर्श शिक्षक वेदाराम मेघवाल उपप्रधानाचार्य एवं उनकी अर्धांगनी श्रीमती विरुदेवी ने 25 मई 2023 को मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के मृतदेह रचना विभाग (एनाटोमी) में चिकित्सा अध्य्यन हेतु डॉ. अभिजीत जोशी के समक्ष स्वेच्छिक देहदान प्रपत्र पेश कर प्रेरणायक अनुकरणीय एवं रचनात्मक पहल की मिशाल प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर उदाराम मेघवाल उपाध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राज., वीराराम भुरटिया प्रदेश मंत्री आरएमपी राजस्थान, तगाराम खती अध्यक्ष आरएमपी बाड़मेर, डॉ. राहुल बामनिया अध्यक्ष एमएसफोर बाड़मेर, प्रिंसिपलस में हेमराज खत्री, एम.के. डी, दीपाराम जांगिड़, एस. के.पी, रतन लाल धन्दे जैसार, मूलाराम लहुआ बायतू, छगन मेघवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पीजी कॉलेज बाड़मेर, खेतपाल टाइगर उद्यमी, खरथ सेजू शिक्षाविद, नरेश कुमार शिक्षक, शिवनाथ गोस्वामी ए.ए.ओ, गणेश परिहार, चंद्रवीर परिहार, हेमंत धन्दे एसएलओ व कोषाध्यक्ष एम.एस.फोर, सोहन लाल सोलंकी रामसर आदि महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति रही।
महानुभावों ने गांव बीसू खुर्द ब्लॉक शिव, जिला बाड़मेर के खिंटलिया परिवार के कपल (पति-पत्नी) का हार्दिक आभार व्यक्त किया।