• जागो हुक्मरान न्यूज़
भादरा | क्षेत्र के गांव परलीका के साहित्यकार एवं जन कवि विनोद स्वामी ने एक नई पहल करते हुए गुरुवार सायं अपनी माता चन्द्रपति देवी की अस्थियों को अपने खेत में विसर्जित कर उनकी याद में जामुन, अनार व अमरूद के पौधे रोपित किए तथा सार्वजनिक स्थलों पर अनवरत पौधारोपण करने तथा उनकी सिंचाई व सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस मौके पर विनोद स्वामी ने बताया कि तेजी से बदलते युग में रूढ़ियों को त्यागकर तर्कशील व वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है तथा उनकी मां की इच्छा थी कि जिस भूमि में उन्होंने पसीना बहाकर आजीविका चलाई है, उसी भूमि में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएं।
मां की इच्छा के अनुरूप उन्होंने सभी प्रकार की कुरीतियों को तिलांजलि दी तथा कहा कि यदि हम प्रकृति और पर्यावरण के प्रति सजग नहीं हुए तो जीव जगत के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इस अवसर पर स्वामी की पत्नी राजबाला सहित परिजन व पड़ोसी उपस्थित थे।