• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में कक्षा 10वीं में 91.50 प्रतिशत अंक लाकर समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया।
विद्यार्थी आदित्य सोलंकी से बात करने पर पता चला कि वह श्री चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ का नियमित विधार्थी है आदित्य सोलंकी के पिताजी ओमप्रकाश सोलंकी सरकारी विधालय में पंचायत शिक्षक पद पर कार्यरत है।
कठिन मेहनत एवं पढ़ाई की जिसका आज परीणाम मिला है। आदित्य की माताजी महिला पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत हैं जिन्होंने बताया कि आदित्य बहुत ही मेहनती है और दिन एवं रात सदैव अध्ययन कार्य में व्यवस्थ रहता है।
आदित्य ने बताया कि आगे चलकर IIT करने का सपना है। विधार्थी आदित्य सोलंकी ने बताया कि मेरे इतने अंक लाने का श्रेय मैं अपने गुरूजनों एंव दादा-दादी वह माता-पिता को देना चाहता हूँ।
जागो हुक्मरान समाचार पत्र परिवार छात्र आदित्य सोलंकी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं करता है।
रिपोर्ट- मंगतूराम मण्डीवाल