• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी 12वीं कला वर्ग के परिणाम में ज्ञानदीप बाल शिक्षा संस्था उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूसर (चूरू) का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि विद्यालय के कुल 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 39 विद्यार्थियों के अंक 60% से ज्यादा रहे। वही सोलह विद्यार्थियों के अंक 80% से ज्यादा रहे।
विद्यालय के छात्र अजय मेघवाल ने 91.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉप किया। ममता शर्मा ने 89.60% अंक तथा सुलोचना सिहाग ने 86.20% अंक प्राप्त किये। विद्यार्थी अजय मेघवाल ने प्रशासनिक सेवा मे जाने का लक्ष्य बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार जांगिड़, संरक्षक मनीराम जांगिड़, प्रबंधक मुकेश कुमार जांगिड़ व व्याख्याता सांवरमल शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, उमरदीन खान, अनुसूइया तथा व. अध्यापक करनी सिंह राठौड़, सोनू जांगिड़, बाबूलाल शर्मा, विष्णु शर्मा, रामनिवास शर्मा, रतनलाल मेघवाल, सरिता जांगिड़, मैना शर्मा, पूजा शर्मा, मनीषा ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम पर बधाई व शुभकामनाएँ दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट- मंगतूराम मण्डीवाल