• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में 95.33 प्रतिशत अंक लाकर समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया।
विद्यार्थी हेमंत कुमार गुरावा ने बातचीत में बताया कि वह मकड़ी नाथ सीनियर सेकेंडरी का नियमित विधार्थी व अम्बेडकर नगर स्थित संगम विहार के निवासी है।
हेमंत के पिताजी ओमप्रकाश गुरावा छोटे से व्यापारी है।
व्यापार से ही अपने घर का लालन पालन करते हैं । कठिन मेहनत एवं पढ़ाई की जिसका आज परीणाम मिला है।
आगे चलकर हेमंत का UPSC करने का सपना है।
विधार्थी हेमंत गुरावा ने बताया कि मेरे इतने अंक लाने का श्रेय मैं अपने गुरूजनों एंव अपने माता-पिता को देना चाहता हूँ।
जागो हुक्मरान समाचार पत्र परिवार छात्र हेमंत कुमार गुरावा के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं करता है।
रिपोर्ट- मंगतूराम मण्डीवाल