• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में डांगरा के हरीश मेघवाल ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर सांचौर व जालौर जिले में परचम लहराया हैं।
हरीश अपने ननिहाल जाखल में रहकर सर्वोदय स्कूल डेडवा में पढ़ाई करता था। हरीश के पिता अंबाराम चौहान राजस्व विभाग में भू-निरीक्षक पद पर हैं माता दरिया देवी गृहणी हैं।
हरीश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व नाना-नानी व विद्यालय के गुरुजनों को दिया है।
हरीश कुमार ने बताया कि टाइम टेबल बनाकर नियमित 8 घंटे पढ़ाई करता था। हरीश कुमार के प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना हैं।
वही, हरीश के जिला टॉपर बनने पर विद्यालय परिवार व परिजनों ने स्वागत कर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी