• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) के रतनगढ़ तहसील अध्यक्ष पर मनोनीत होने के बाद मुरलीधर गाडगिल व्याख्याता ने अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण किया। मुरलीधर गाडगिल, तहसील अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा रतनगढ़ ने अखिल भारतीय रैगर महासभा की तहसील रतनगढ़ की कार्यकारिणी का गठन किया।
उपाध्यक्ष- हंसराज बाकोलिया, शिव भगवान फलवाड़िया
महासचिव- राजेंद्र कुमार बाकोलिया
कोषाध्यक्ष- हंसराज खेड़ीवाल
सचिव- राजेंद्र प्रसाद गाडगिल, शिवकुमार गाडगिल
प्रचार प्रसार सचिव- छितरमल गाडगिल, देवीलाल फलवड़िया
संगठन सचिव- हनुमान प्रसाद गाडगिल, पन्नालाल नवल आदि को नियुक्त किया है।
कार्यकारिणी सदस्य- लालचंद मौर्य, मूलचंद गणोलिया, चिमनाराम गाडगिल, भवानी शंकर गाडगिल, राजकुमार नवल, बसंत नवल, प्रहलादराय बंशीवाल, शंकर लाल गाडगिल, गौरी शंकर मौर्य, ललित कुमार गाडगिल आदि को नियुक्त किया।
तहसील अध्यक्ष मुरलीधर गाडगिल ने समस्त कार्यकारिणी को बधाइयां दी।
रिपोर्ट- मंगतूराम मंडीवाल