• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | राजस्थान पेंशन मंच उपशाखा चौमूं के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि निजी अस्पतालों की हड़ताल के दौरान इलाज खर्च की राशि का पुनर्भरण करवाने की मांग की है।
उपशाखा मंत्री सीताराम बुनकर ने बताया कि पत्र में उल्लेख किया है कि निजी अस्पतालों की दो बार की गई हड़ताल के दौरान कर्मचारियों, अधिकारियों, पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों के पात्र सदस्यों को नगद भुगतान करके इलाज करवाना पड़ा था, लेकिन अभी तक हड़ताल के दौरान खर्च की गई राशि के पुनर्भरण संबंधी कोई आदेश प्रसारित नहीं किया गया है। इससे आरजीएचएस के अंतर्गत आने वाले अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। मंत्री सीताराम बुनकर ने पत्र की प्रति मुख्य सचिव, वित्त सचिव, आरजीएचएस परियोजना निदेशक को भी प्रेषित की है।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया