• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | श्रीकोलायत में रविवार को भीम आर्मी का एक दिवसीय तहसील सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें जिले की सभी तहसीलों से भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकताओं ने भाग लिया। जिसमे श्रीडूंगरगढ़ भीम आर्मी से भी अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
सम्मेलन में पिछड़े समाज में व्याप्त कुरूतियो को खत्म करने, शिक्षा, राजनीति में बहुजन समाज के प्रतिनिधित्व, संगठन विस्तार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
श्रीडूंगरगढ़ पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल ने दलित और पिछड़े समाज को आर्थिक रूप से मजबूत होने की बात कही। भीम आर्मी तहसील संयोजक संदीप जयपाल ने कहा दिल्ली में जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय के लिये संघर्ष कर रही देश को कई मेडल दिलाने वाली बेटियों पर दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज बहुत ही कायराना व शर्मनाक कृत्य हैं। उनके आंदोलन को बदनाम नही कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है आपकी पुलिस। लेकिन याद रहें इन बेटियों के साथ आज पूरा देश खड़ा है।
प्रधानमंत्री, देश की बेटियों को इंसाफ की जगह लाठियों से पिटवाना आपको बहुत भारी पड़ेगा। भगवानाराम मेघवाल द्वारा पिछड़े समाज की शिक्षा तथा सत्ता प्राप्ति पर उद्बोधन दिया गया। सम्मेलन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को बीकानेर जिले में जल्द आने पर चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर आजाद श्रीडूंगरगढ़ आ सकते है।
इस दौरान सम्मेलन में भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल, एड. वीर बहादुर, जितेंद्र हटवाल एएसपी प्रभारी पश्चिमी राजस्थान, राहुल सिद्धार्थ प्रदेश सचिव भीम आर्मी, राजेश द्रविड़ भीम आर्मी बीकानेर जिला अध्यक्ष, श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल, भीम आर्मी श्री डूंगरगढ़ तहसील संयोजक संदीप जयपाल, भीम आर्मी तहसील महासचिव टिक्कुराम मेघवाल , तहसील उपाध्यक्ष भगवानाराम धनेरु, तहसील सचिव देवेंद्र रैगर, आईटी सेल तहसील संयोजक राधे आजाद , तहसील सह सयोंजक रामचंद्र बिग्गा, तहसील सचिव लालचंद, युवा कार्यकर्ता भगवानराम नायक, कालूराम आदि शामिल रहे।