• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | गांव जालेऊ में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती सरपंच किशन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मनाई गई।

जिसमें आईएएस अधिकारी रावता राम खारड़िया उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बाबासाहेब डॉ अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए काकी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण किया। बाबासाहेब समानता, सद्भाव के पक्षधर थे। उन्होंने जीवन पर्यंत दबे, कुचले, पीड़ित वर्ग के ठाकुर अधिकारों के लिए संघर्ष किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

इस दौरान रेवंतराम पंच, राकेश‌ CMK, दलाराम, सुरेश, सावरमल दानोदिया, किशन खारड़िया , रामचंद्र, जेठाराम, रेवताराम, राजेन्द्र, देवकरन सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन भवरलाल अ. ने किया।

Report- M.R.andiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *