• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | ग्राम पंचायत परावा में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह शेर की तरह दहाड़ेगा। और शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
विशाल वाहन रैली डीजे के साथ सांचौर रवाना की गई।
डीजे की व्यवस्था ठेकेदार ओमप्रकाश पारीक की तरफ से की गई। रैली को हरी झंडी अम्बेडकर युवा मण्डल परावा के अध्यक्ष अध्यापक लूणाराम पारीक व व्याख्याता प्रकाश पांचल, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश पारीक, वार्डपंच सांवलाराम, देरामाराम ने दी।
इस मौके पर खुमाराम,मोहन लाल, प्रभुराम,घेवर पारीक, मालाराम, उपाध्यक्ष सुरेश पारीक,जयंतीलाल ,भाणाराम पारीक,पारसमल, रामचन्द्र, मालाराम वी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी