• जागो हुक्मरान न्यूज़
सीकर | विश्व रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह पूर्वक जेवली गांव में डॉ अम्बेडकर विचार समिति जेवली पंचायत समिति नेछवा के तत्वाधान में समारोहपूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह भी रखा गया, जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बेडकर विचार समिति जेवली के अध्यक्ष अर्जुन लाल माहिच ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता, विशिष्ट अतिथि, संचालन कर्ता, क्रमशः अर्जुन लाल वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष (डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति, सीकर), ओमप्रकाश सर्वा व्याख्याता (भूगोल), कुमास जागीर, सुरेन्द्र कुमार सरपंच (घाणा), नरेश कुमार मंडीवाल एडवोकेट, मांगीलाल तिड़ोकी, देबूराम आलङिया भूमा बड़ा, संचालन भंवरलाल चिरानियां संयोजक (डॉ अम्बेडकर विचार समिति, जेवली), ओमप्रकाश रोलन सह संयोजक (डॉ अम्बेडकर विचार समिति, जेवली) ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अम्बेडकर विचार समिति जेवली के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता व अन्य भीम प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज की नारी शक्ति काफी संख्या में मौजूद रही।
सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मिशन को बढ़ाने के लिए व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन संघर्ष के बारे में जानकारी दी व शिक्षा के प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी दी।
Report- Team JHN