• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज सर्व मेघवश महासभा इंडिया, रतनगढ़ की और से मेघवाल समाज का भव्य सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज मेघवाल, विधायक- सुजानगढ़ ने की। विधायक मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने व समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। शिक्षा ही सब कुछ है। समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं दी।
कार्यक्रम सर्व प्रथम संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन हनुमानाराम छाबड़ी ने दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने समाज को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा राजनीति के क्षेत्र में भी समाज एकजुट होकर अपनी शक्ति का उपयोग करें। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि रतनलाल राजलदेसर एसएचओ ने वर्तमान समय की मुलभुत गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि संतोष मेघवाल प्रधान बीदासर, भानीराम मेघवाल सरपंच आलसर, देवीलाल जेगणिया, भंवरलाल जसैल, श्रवण कुमार सोडा, मोहनलाल आर्य, फकीर चंद दानोदिया, झाबरमल्ल कुसुमदेसर, परमेश्वर लाल, हनुमानाराम छाबड़ी, राकेश कुमार गोलसर, विधाधर सिंह बेरवाल, डॉ सीताराम कांवलियां, पुरखाराम मेघवाल, गोमती देवी सरपंच, डॉ चेतन मेघवाल, मनराज कांटीवाल आदि ने अपने विचार रखे तथा समाज को एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियो को दुर करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजेंद्र मेघवाल बापेऊ ने समाज में फैली कुरीतियों के त्याग पर बल दिया।
इस मौके पर दिनेश बरवड़, जगदीश प्रसाद चौहान, प्रहलाद जसैल, माणकचन्द भोजासर, गुगनराम दानोदिया, भागीरथ जसैल, सुरेन्द्र इदलिया, सुभाष सुलखनिया, रामकुमार सुलखनिया, मोहनलाल कंवल, अशोक कुमार आलडिया, वीरेंद्र कुमार बुनकर, मोहनलाल मंडार, दयाशंकर छापुनिया, भंवरलाल मेघवाल, गौरूराम लोहा, तैजामेव छाबड़ी, पुर्ण मल दानोदिया, श्रवण कुमार आनंद, राजकुमार दानोदिया, छगनलाल बरोड, ओमप्रकाश टेलर, गोपालपुरिया, भगवानाराम दाऊदसर, मदनलाल तालणिया, लालचंद चीनीया, शिशुपाल सिंह चीनीया, लालचंद कुसुमदेसर, जेठाराम मेघवाल, कमल लुछ, नोपाराम इदंलिया, बीरबल जेगणिया, खेमचंद तालनिया दाउदसर, परसाराम पूर्व सरपंच, हनुमान घुमादा, सहित हजारों की संख्या में मेघवाल समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। धन्नराम मेघवाल सरपंच अध्यक्ष ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद भाटी, एम आर मंडीवाल व भंवरलाल जसैल ने संयुक्त रूप से किया।
Report- M.R. Mandiwal