• जागो हुक्मरान न्यूज
रतनगढ़ | महात्मा गॉंधी राजकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, बापू नगर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रतनगढ़ भंवरलाल डूडी की अध्यक्षता व भामाशाह पवन कुमार मौसूण के मुख्य आतिथ्य में कक्षा – 10 के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह, पूर्व छात्र मिलन समारोह व भामाशाह सम्मान समारोह ‘प्रयास-2023’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भामाशाह पवन कुमार मौसूण, सीबीईओ भंवरलाल डूडी, समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार, पार्षद मुखत्यार खान, डॉ. सीताराम कांवलिया, पार्षद कमला देवी, शिक्षाविद कन्हैयालाल चौमाल, प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल आदि मंचस्थ अतिथि रहे।
माँ सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा मंच पर विराजमान अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई तथा सीबीईओ भंवरलाल डूडी, भामाशाह पवन कुमार मौसूण, समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार, प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल, पार्षद मुखत्यार खान व शिक्षाविद कन्हैयालाल चौमाल आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षक भानुप्रकाश शर्मा द्वारा वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया।
वहीं भामाशाह सम्मान के क्रम में डॉ. अशोक सर्राफ, शुभकरण बैद, केबीडी फाउंडेशन कोलकाता, छतरसिंह बैद, रामचन्द्र महर्षि सहित कई भामाशाहों व भामाशाह प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया तथा मौजूद मुख्य अतिथि पवन कुमार मौसूण ने समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार के विशेष आग्रह पर विद्यालय का मुख्य दरवाजा व चारदीवारी शीघ्र ही बनाने की घोषणा की, जिस पर मंचस्थ अतिथियों व विद्यालय परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय में अपने कर्तव्यों का श्रेष्ठ रूप से निर्वहन करने के लिए शिक्षकों व होनहार छात्रों का भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में अभिभावक, छात्र- छात्राएँ व विद्यालय स्टाफ़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे | कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक रविप्रकाश शर्मा व रूपेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
Report- M.R. Mandiwal