• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | खेतपाल टाइगर कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के जिला संयोजक नियुक्त होने पर जिले में छाई खुशी की लहर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग द्वारा बाड़मेर जिले से युवा उद्यमी खेतपाल टाइगर को जिला संयोजक नियुक्त करने पर जिले भर में खुशी की लहर है। टाइगर के जिला संयोजक की नियुक्ति के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति सहित 36 क़ौम के लोगों ने बधाई देकर मुख्यमंत्री गहलोत के प्रति आभार प्रकट किया। खेतपाल टाइगर गत कईं वर्षों से कांग्रेस पार्टी में रहते हुए राजनीति में सक्रिय है। ये अपने स्वच्छ छवि, ऊर्जावान व्यक्तित्व एवं सबको साथ ले कर चलने की खूबी के लिए जाने जाते है।
Report- Team JHN