दूल्हे को घोड़ी से उतारकर मारपीट करने का मामला, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | तहसील के गांव रामसरा पहाड़ीरान में दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी से उतारकर मारपीट करने के मामले में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दलित समाज के लोग घोड़ी पर बैठकर मेगा हाईवे पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस निकालते हुए एसडीएम विजेंद्रसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सोनिया नरसी मिठड़ी व जोगेन्द्रसिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बिजेन्द्रसिंह को ज्ञापन दिया। डूंगरराम व सुरेंद्र कुमार नायक ने कहा कि प्रदेश में पिछड़े समाज पर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है। घटना में दोषी लोगों को पुलिस ने एक बार गिरफ्तार करके वापस छोड़ दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है।
इस मौके पर भंवरलाल डगला, समुन्दर कुमार नायक, खेताराम नायक, डीएनटी जिलाध्यक्ष रोशनी देवी, खींवाराम, सांवरमल डगला, मनोज कुमार, पुखराज, मूलाराम, अमराराम देगा, श्रीचंद छापरवाल, सत्यवान इंदासर, आदूराम नायक, कालूराम नायक, खींवाराम, डूंगरराम, विनोद, रघुवीर, खेताराम, ओमकार बाली, आरएलपी जिलाध्यक्ष मदन ढाका, सांवरमल जाखड़ आदि उपस्थित थे।
Report- Team JHN