• जागो हुक्मरान न्यूज़

जालौर | मेघवाल समाज मे शिक्षा उन्नयन हेतु समर्पित,भावी पीढी के भविष्य दृष्टा-निर्माता क्रांतिकारी संत श्री गणेश नाथ जी महाराज (महंत श्री गणेश शिव मठ, शिवनाथपुरा सांचौर, जिला जालौर) के गुरूजी अनन्त लीन श्री शिवनाथ जी महाराज की वरशी कार्यक्रम मे आमंत्रण पर रविवार को राजस्थान मेघवाल परिषद, जोधपुर के शिष्टमंडल मे सोहन लाल लखानी-अध्यक्ष, गोपाराम मेघवाल व.उपाध्यक्ष, धाराराम परिहार कोषाध्यक्ष, जगदीश चौहान कोषाध्यक्ष- छात्रावास निर्माण कमेटी, वैलाराम डांगी सलाहकार, सेठ सोमाराम पंवार कार्यकारणी सदस्य एंव पोकर राम लखानी ने भाग लिया।

मंहत श्री गणेशनाथ ने वरशी कार्यक्रम मे उपस्थित महानुभावो को आशीष प्रवचन के साथ इस जोधपुर संभागीय महिला छात्रावास के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा पूर्व मे घोषित “सांचौर-चितलवाना हाऊस” पेटे एक मुश्त राशि ₹500000/- (अखरे पांच लाख रू.) नगद प्रदान किए।

उल्लेखनीय है कि संत श्री गणेश नाथ जी महाराज का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुल्य हैं। सभी समाजो मे बहुत पूजनीय छवि व पैठ है। आपके सानिध्य मे कॉलेज, स्कूल व छात्रावास का संचालन सांचौर मे हो रहा है तथा महिला छात्रावास क्रमश: सांचौर, रानीवाड़ा व चितलवाना में निर्माणधीन/प्रस्तावित है।

राजस्थान मेघवाल परिषद, जोधपुर के महासचिव लुभाष राठौड़ ने बताया कि सभा मे सोहन लाल लखानी ने राजस्थान में मेघवाल समाज की वर्तमान शैक्षिक स्थिती तथा निर्माणाधीन छात्रावास के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

संत श्री गणेश नाथ जी महाराज ने आश्वस्त किया कि इस छात्रावास के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से सतत जारी रखें तथा उनके द्वारा आगे भी इस छात्रावास हेतु आर्थिक सहयोग का प्रयास करेगे। इस वरशी कार्यक्रम मे शिष्टमंडल को मिले आथित्य व सहयोग से इस छात्रावास के विकास मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम सभी महाराज जी के आशीर्वचन के आगे नतमस्तक है।

Report- Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *