• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | पैंशनर भवन में आज जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एसएमसी/एसडीएमसी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जगबीर सिंह यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा (चूरू), मुख्य अतिथि सांवरमल गहनोलिया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा (चूरू), विशिष्ठ अतिथि हरि प्रसाद शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा (चूरू), विशिष्ठ अतिथि इकबाल हसन गौरी, कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा (चूरू), सुरेन्द्र महला कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिसमें ऊंटवालिया निवासी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ी (चूरू) के प्रधानाचार्य पूर्णा राम माहिच का शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, मोमेंटो व ₹51000/- (इक्यावन हजार) रुपए का चैक भेंट कर अभिनंदन किया गया।
प्रधानाचार्य पूर्णा राम माहिच ने उच्च शिक्षा अधिकारियों का धन्यवाद व जोड़ी ग्रामवासियों एवं एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों मय समस्त विद्यालय स्टाप का आभार जताया।
Report- Team JHN