राउमावि खतियों का तला, चौखला का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह सम्पन्न
• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | बायतु ब्लॉक स्थित राउमावि खतियों का तला, चौखला में वार्षिकोत्सव एवं बाहरवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बायतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गयारहवी कक्षा के छात्रों द्वारा अपने साथी छात्रों को गुड़ खिलाकर एवं माल्यार्पण द्वारा विदाई देकर किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्घारा पूर्ण उत्साह के साथ गायन एव नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बायतु महेन्द्र चौधरी ने छात्रों को एक माह तक मोबाईल से दूर रहकर पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षा देने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि तगाराम खती ने प्रोत्साहन स्वरूप 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को निशुल्क हवाई यात्रा कराने की घोषणा की। धर्माराम खती ने डॉकोमेण्ट फाईल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये।
प्रधानाचार्य धनाराम बृजवाल द्वारा सभी आगन्तुक मेहमानों एवं ग्रामवासीयो का आभार व्यक्त किया।
सभी स्टाफ साथियो का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की और से सभी आगन्तुक मेहमानों के भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार ठाकुर एवं अशोक प्रजापत ने किया।
Report- Team JHN