• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू | डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाईटी, जिला इकाई चूरू द्वारा सरदारशहर के रामसरा पहाड़ियान मे दलित दुल्हे को घोड़ी से उतारने की घटना को लेकर दुल्हे रघुवीर व उनके परिजनों के साथ मिलकर पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वाले लोगों ने मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर जल्द चालान पेश करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम रामसरा परड़िहारान, ग्राम पंचायत कल्याणपुरा (सरदारशहर) निवासी रघुवीर नायक पुत्र खेताराम नायक की शादी की पूर्व संध्या में बिंदोरी निकालते समय दिनांक 24 फरवरी 2023 को सायं के समय गांव में स्वर्ण जाति के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उसको घोड़ी से नीचे उतार कर मारपीट की गई तथा बिंदोरी में शामिल दलित समाज के अन्य व्यक्तियों के साथ भी गाली गलौच व मारपीट की गई, जो बहुत ही घोर निंदनीय अपराध है।

ज्ञापन देने वालों ने घटना में शामिल सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्यक्ष सोहन लाल मेघवाल, एडवोकेट सुरेश कल्ला, एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया, आशाराम मेघवाल, रामकुमार मेहरा, चेतन स्वरूप, औमप्रकाश बाकोलिया, राजेश चावरिया, रूघाराम झाझड़ा, डालूराम नायक, पूर्णाराम, एड जयसिंह, एड संजीव कुमार मीना सहित दुल्हा रघुवीर व उनके परिजन मौजूद रहे।

Report- Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *