• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | पतंजलि युवा भारत बाड़मेर द्वारा निशुल्क एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान (MS-4) में किया गया।
छात्रावास व्यवस्थापक वेदाराम मेघवाल ने बताया कि पतंजलि योगपीठ एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षित योगाचार्य महिपाल कमेड़िया ने विद्यार्थियों को योग कराया।
योगी द्वारा विद्यार्थियों को योग के फायदों,खेल में योग, पाठ्यक्रम में योग, चिकित्सा में योग को को अनिवार्य किया जा रहा हैं। योग से सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। योग करने वाला सहयोगी बनकर देश और समाज में योगदान देता है।
तथा विद्यार्थियों को नशा नहीं करने, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, पेड़ लगाने और उसका पालन और जल्दी उठने के फायदों के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन गणेश परिहार ने किया कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सिंहासन एवं हास्यासन करवा पुरा माहौल योगमय कर दिया।
इस मौके पर सुरेश कुमार, जयराम, खेतेश, मदन जसवंत, पीराराम एवं छात्रवास के विद्यार्थी मौजूद रहें। छात्र जयराम जयपाल ने योगी का धन्यवाद ज्ञापित किया।