• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुवार को सर्व मेघवंश महासभा इंडिया, (रतनगढ़ इकाई) का प्रतिनिधि मंडल जयपुर में रविप्रकाश मेहरड़ा (डीजी, क्राइम ब्रांच) से मिलकर 12 मार्च को होने वाले मेघवाल समाज के महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में पधारने के लिए मुलाकात की।
साथ ही उन्हें डीजी पद पर प्रमोशन होने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच धन्नाराम मेघवाल सागासर, शिक्षाविद् फकीर चंद दानोदिया, समाजसेवी हनुमानाराम छाबड़ी आदि मौजूद रहे।
Report- M.R. Mandiwal