• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के तत्वावधान में 5 फरवरी को बलाई समाज सभा-भवन, कागलिया हनुमान मंदिर के पास, मोरीजा रोड, चौमूं में आयोजित होने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, नवनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, भामाशाह सम्मान, आमसभा एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित होगा।
बलाई विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया एवं उप महासचिव व मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि कक्षा 10वीं 12वीं में 70 प्रतिशत, स्नातक स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत एवं नवनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित समाज के छात्र-छात्राओं की अंक तालिका, चयन के आदेश, डिग्री व प्रमाण पत्र की फोटो प्रति 31 जनवरी तक शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामावतार बायला 9828407142, फूलचंद सिंगल 9680965285, नरेशकुमार रोजड़ा 9928371391, राजेंद्रप्रसाद काला 9660341269, गजानंद परिहार 9636859006, कमलेश कुमार केकाडिया 9799753456, शंकरलाल मुवाणियां 9929611242, बालकृष्ण छापरवाल 9784156256 तक आवश्यक रूप से भिजवा दे। इसके पश्चात कोई भी अंकतालिका, चयन के आदेश, डिग्री एवं प्रमाण पत्र नहीं लिए जाएंगे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया