• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | क्षेत्र के देवड़ा स्थित प्रताप पब्लिक स्कूल में ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हुआ। गांवो की विभिन्न स्कूलों के 200 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन पुत्री मांगीलाल, द्वितीय स्थान संतोष पुत्री मांगीलाल, तृतीय स्थान पर बसंती जाट पुत्री गंगाराम जाट खेतेश्वर पब्लिक स्कूल देवड़ा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान जबराराम बिश्नोई, रामकिशन, राणाराम, सिकंदर, श्रीराम, प्रवीण, अशोक राणावत, पीराराम, श्रवण जांगिड़, शैतान पुरोहित, अगराराम जाट, दलाराम, विक्रम तथा भामाशाह खेमाराम देवासी, जैसाराम पुरोहित, मांगीलाल बिश्नोई सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी