• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ | शहर के निजी विद्यालय गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद इन्दौरिया की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुंदर लेखन के लिए 24 बच्चों को युग निर्माण योजना पुस्तिका के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया।

बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान ने शहीद दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला एंव गांधीजी को स्वतंत्रता संग्राम और सत्याग्रह, अहिंसा के लिए प्रेरणादायक बताया। और बताया की (30 जनवरी को गांधीजी की पुण्यतिथि और 14 फरवरी गलवान घाटी में शहीद जवानों, 23 मार्च को शहीद भगतसिंह को फांसी, 24 नवम्बर को सिख गुरु तेगबहादुर जी को मृत्युदंड) इन सभी तिथियों को भी हम शहीद दिवस के रूप में मनाते है।

इस अवसर पर कंचन स्वामी, नीतू शर्मा, पायल शर्मा, अंकिता खींची, हरीकिशन खींची उपस्थित रहे। संचालन हिमांशी ढोलवानी ने किया।

Report- M.R. Mamdiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *