★ “जीत के अल्फाज” मोटिवेशन सेंटर की अनोखी पहल – धरातल पर प्रतिभाओं की पहचान ★
• जागो हुक्मरान न्यूज़
महिलावास / बाड़मेर | कहते हैं ना कि संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें, निराश व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की राह पर चले…
धरातल पर संघर्ष की वास्तविक कहानी से रूबरू होंगे l जो युवाओं के लिए बनेंगी भविष्य में प्रेरणादायक l ऐसी ही अनोखी कहानियों को धरातल से ढूंढ कर युवाओं तक पहुचाने के लिए “जीत के अल्फाज” मोटिवेशन सेंटर के संरक्षक कुमार जितेन्द्र “जीत” ने की अनोखी पहल l
♦ न पूछ की मेरी मंजिल कहा है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारूंगा हौसला चाहे कुछ भी हो जाए, ये रमेश ने किसी और से नहीं खुद से वादा किया था l
इन्हीं पंक्तियों को धरातल पर साकार करने के लिए बाड़मेर के छोटे से गांव महिलावास रमेश मेघवाल ने जिद्द और जुनून की बदौलत विभिन्न कठिनाइयों भरे रास्ते को पार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है l
मेरे पिता परिवार का पालन-पोषण करने के लिए शुरुआत में नर्सरी में पेड़ पौधों की देख-भाल करते थे फिर आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए पत्थरों की कटिंग का कार्य कर हमारी पढाई को जारी रखवाया l ख़ुद समस्या देख ली लेकिन हमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने नहीं दी l
उच्च माध्यमिक परीक्षा पास करके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में कला वर्ग अंग्रेज़ी साहित्य में प्रवेश लिया l लेकिन स्नातक स्तर पर अंक कम प्राप्त होने के कारण शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता अर्जित नहीं हो पाई l तथा अन्य साथी बीएड की ओर कदम बढ़ा लिए l मेरे लिए यह रास्ता बंद हो चुका था लेकिन आँखों में ख्वाब था शिक्षक बनने का उसे किसी भी हालत में पूरा करना l
उसी ख्वाब को साकार करने हेतु घर सैकड़ों किलोमीटर दूर संस्थान केलिओपे इंस्टीट्यूट ऑफ एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कटुआ, जम्मू कश्मीर में प्रवेश लेकर बीएसटीसी का प्रशिक्षण पूरा किया गया l
♦ संघर्ष भरी राहों में नजर लक्ष्य पर – रमेश मेघवाल की पढ़ाई पूरी होने के बाद वर्ष 2013 में शादी हो गई l परिवार में बड़े होने के कारण परिवार के आर्थिक स्तर को सुधारने एवं साथ में स्वयं की पढ़ाई को भी जारी रखने की दोहरी जिम्मेदारी का निर्वाह बड़ी समझदारी से किया l कम तनख्वाह पर निजी विद्यालयों में अध्ययन करवाया तथा साथ में ट्यूशन, मजदूरी एवं खेती कार्य में भी हाथ आजमाया l
कोरोना काल आर्थिक स्तर थोड़ा कमज़ोर होने के कारण कर्ज लेके घर पर ही तैयारी की गई l अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कठिन परिश्रम किया जिसका नतीज़ा उन्हें शिक्षक बनने के रूप में मिल गया l
हाल ही में पहली कर्मस्थली राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुतरा राम जाणी की ढाणी गादेश्वरी (गुड़ामालानी) बाड़मेर में शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं l ज्ञात हो कि 2012 में शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हो गया l लेकिन शिक्षक प्रशिक्षण की डिग्री समय पर पूरी नहीं होने के कारण वंचित रह गए l
संकलनकर्ता- कुमार जितेन्द्र “जीत”
(कवि, लेखक, विश्लेषक, आलोचक)
संरक्षक – “जीत के अल्फाज” निःशुल्क मोटिवेशन सेंटर
वरिष्ठ – अध्यापक (गणित), मोकलसर (बाड़मेर)
सम्पर्क. 9784853785