• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | रामपुरा डाबड़ी में रविवार को मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेश कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
संस्थान के तत्वावधान में 20 नवंबर को रामपुरा डाबड़ी कांदेला कृषि फार्म हाउस में आयोजित होने वाले मानव समाज सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया। संस्थान के महासचिव मनराज कांटीवाल ने बताया कि विवाह समिति का गठन सर्वसम्मति से चयन किया गया।
जिसमें गोपाल चंद सोगण अध्यक्ष, डॉ. कैलाशचंद मोरदिया संयोजक, सौदागर कांदेला सह संयोजक, गोपाल लाल बुनकर महासचिव, मनराज कांटीवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रघुनाथ पाटोदिया उपाध्यक्ष, डॉ. रणजीत सिंह मेहरानिया मुख्य सलाहकार, नेमीचंद पंवार सलाहकार, जी.सी. लाखीवाल सहयोगी भामाशाह, मुकेश जिंदल कोषाध्यक्ष, बाबूलाल कांदेला विवाह जोड़ा अध्यक्ष, चौथमल जाटावत संयुक्त सचिव, कजोडमल तडदिया कार्यालय मंत्री, सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया मीडिया प्रभारी, गजानंद परिहार, रेवड़मल तातीजवाल, सरपंच पवन वर्मा, विनोद कांदेला, अशोक भाटी, पंकज भाटी, बाबूलाल नारनोलिया, हनुमान सहाय झाटीवाल, मिट्ठू लाल मानावत, गोपाल देवठिया, राधेश्याम बुनकर, रामगोपाल छापोला सुरेंद्र लाखीवाल को सदस्य बनाया गया। मंच संचालन प्रधानाचार्य मनराज कांटीवाल ने किया।
इस मौके पर गुलाबचंद बुनकर, धर्मेंद्र कुमार घसिया, बद्रीनारायण कांदेला, सूरजमल कांदेला, पवन कुमार वर्मा, गोपाल कांदेला, विशाल कांदेला, सिद्धांत कांदेला आदि मौजूद थे।