कलेक्ट्रेट के आगे आम सभा कर किसानों ने किया धरना स्थगित, 28 को होगा तहसील सम्मेलन
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | अखिल भारतीय किसान सभा का बीमा क्लेम की मांग को लेकर चल रहा धरना 22 जुलाई को क्रॉप कटिंग रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को कलेक्ट्रेट के आगे आम सभा कर धरना स्थगित कर दिया। किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत ने बताया कि 4 महीनों से इस गर्मी में तप कर आंदोलन के दम पर सरकारों को झुका कर क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट ली है।
जिला मंत्री उमरावसिंह सारण ने बताया कि क्रॉप कटिंग के आधार पर क्लेम लेने के लिए फिर से संघर्ष का आगाज होगा और किसानों के खातों में क्लेम की राशि आएगी।
जिलाध्यक्ष इंद्राजसिह ने बताया कि किसान सभा का तहसील समेलन 28 जुलाई को शिक्षक भवन में होगा जिसमें तहसील कार्यकारणी का चुनाव होगा। सभा को तहसील अध्यक्ष रणसिंह भांभू, दीपाराम प्रजापत, घनश्याम पंडिया सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन रामकृष्ण छिम्पा ने किया।