• जागो हुक्मरान न्यूज़
जालौर | सांचौर शहर में स्थित श्री गणेश शिवमठ के महंत श्री 1008 गणेशनाथ महाराज के परम सान्निध्य में गुरु पूजन के इस पुनीत सनातनी उत्सव के रंग में रंगा है।
मठ की ओर महिलाओं और पुरुषों का रेला चला आ रहा है। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर महंत श्री गणेनाथ के चरणों में वंदन का अवसर उन्हें मिल पाया, इस बात का उल्लास उनके चेहरों से साफ झलकता है।
महंत गणेशनाथ शिक्षा और अध्यात्म का अद्भुत समन्वय है। ऐसे संत के चरणों किया वंदन सौभाग्य से किसे उल्लास से न भर दे ।
गुरु पूर्णिमा के इस पुनीत अवसर पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारो महिला और पुरुषों ने मठ में पहुँचकर इन महिला और पुरुषों ने महंत श्री गणेशनाथ के चरणों मे वंदन किया। गुरु पूर्णिमा पर पहुंचे हुए हजारों महिलाएं और पुरूषों ने उन्हें अपना गुरु बनाया और महंत गणेशनाथ की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।