• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस व बाबा भोमदास महाराज की बगीची में सोमवार को पौधरोपण किया गया। मोहल्ले के युवाओं की ओर से इन स्थानों पर अनार, अमरूद, नीम, अशोक सहित विभिन्न फूलदार पौधे लगाए गए तथा उनकी सार-संभाल का जिम्मा भी लिया गया।
मुकेशकुमार सर्वा, प्रवीणकुमार मंडार, मंगतुराम मंडीवाल, महेशकुमार कोटवाल, ओमप्रकाश मंडार, श्यामलाल दानोदिया, राकेशकुमार बसेर, संत लेखदास महाराज, रामचंद्र मंडार, धन्नाराम बालाण आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- एम. आर. मंडीवाल