• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | पूर्व विधायक पंडित जयदेव प्रसाद इन्दौरिया की 101 वी जयन्ती साधु संतों को भोजन करवाकर व छोटे बच्चों को कॉपियां प्रदान कर मनाई गई।
पूर्व विधायक पंडित जयदेव प्रसाद इन्दौरिया की 101वीं जयन्ती आदर्श सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री ताल वाले बालाजी मन्दिर स्थित अन्नक्षेत्र में साधु संतों को भोजन करवा कर तथा वार्ड नम्बर 06 में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक महावीर विद्यालय में छोटे बच्चों को कापियां प्रदान कर मनाई।
इस अवसर पर नरेंद्र इन्दौरिया, पार्षद निखिल इन्दौरिया, महावीर महर्षि, जगदीश सोनी, तेजकरण भोजक, विश्वास माकड़, जीतेन्द्र ढोकवाल, महेंद्र सोनी, दिलीप महर्षि, शशि नोहाल, रमेश मोयल, राजकुमार स्वामी, कोशल शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, बनवारीलाल स्वामी, राममनोहर सेवदा आदी अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
Reporter- M.R. Mandiwal