• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधियों को चूरू ज़िला कलेक्ट्रेट में क्रॉप कटिंग रिपोर्ट सौंपने के बाद किसानों ने जश्न मनाया मनाया। शुक्रवार को किसान तहसील कार्यालय के आगे इकट्ठे हुए, जैसे ही किसानों का प्रतिनिधिमंडल क्रॉप कटिंग रिपोर्ट लेकर तहसील कार्यालय के आगे पहुंचे तो किसानों ने ढोल नगाड़ा डीजे से उनका स्वागत किया। जिसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड निर्मल प्रजापत ने कहा कि हमने हर लड़ाई जीती है कटिंग रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद क्लेम का आकलन किया जाएगा। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही फसल बीमा क्लेम लेंगे।
सभा के बाद विजय जुलूस के रूप में तारानगर के तहसील कार्यालय के आगे से मुख्य रास्ते से होते हुए सभी किसान नगर के किसान मजदूर भवन पहुंचे जिसके बाद 137 दिनों से तहसील कार्यालय के चल रहे धरने को उठा दिया गया।
इस मौके पर कॉमरेड सुनील पूनिया, उमराव सिंह, भूमी बिरमी, विक्रम सोनी, दाताराम भाकर, मनोहर लाल शर्मा, किशन शर्मा, अशोक शर्मा, सोमवीर पुनिया, पूर्णाराम सरावग, विजयपाल गोस्वामी, बलवीर सहारण, रामस्वरूप सहारण आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।