18 आईआईटी व नीट, 8 राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, सेवानिवृत्त कर्मचारी 52, नवनियुक्त कर्मचारियों का पंचशील पहनाकर, प्रशस्ति प्रमाण पत्र व बाबा साहेब अम्बेडकर लाइव एंड मिशन पुस्तक भेंट कर अभिनंदन किया
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) एवं राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, शाखा रतनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मेघवाल गेस्ट हाउस रतनगढ़ में सत्तार खान आरएएस, सदस्य रेवेन्यू बोर्ड अजमेर की अध्यक्षता में प्रतिभावान विद्यार्थियों, नवनियुक्त कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह रखा गया।
अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम बाबा साहेब अम्बेडकर की स्टेच्यू पर माला व पुष्पांजलि अर्पित कर मंच पर महापुरुषों के चित्रों के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि की व राजेन्द्र बाकोलिया द्वारा बुद्ध वंदन कर कार्यक्रमका शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईजी अजाक के संरक्षक सत्यवीर सिंह व सीनियर आरएस सुनील कुमार भाटी थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईजी व अजाक के सरंक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही समाज का उत्थान होगा। हमें अपने जीवन में महापुरूषों का अनुसरण करना चाहिए।
सीनियर आरएस सुनील कुमार भाटी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधुरा है। हमें इसी तरह प्रतिभावान युवाओं का होंसला बढ़ाना चाहिए। समाज के हर एक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना होगा।
स्वागत उद्बोधन अजाक अध्यक्ष अशोक आलड़िया ने शाब्दिक स्वागत किया । कार्यक्रम में 18 आईआईटी व नीट, 8 राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, सेवानिवृत्त कर्मचारी 52, नवनियुक्त कर्मचारियों का पंचशील पहनाकर, प्रशस्ति प्रमाण पत्र व बाबासाहेब अम्बेडकर लाइव एंड मिशन पुस्तक भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपीचंद एक्सएन पी एच डी, अमृत अटोरिया डीएसओ, सांवरमल गहनोंलिया एडीपीसी समसा चूरू, डॉ निरंजन चिराणियां, एडीओ नारायण कुमार मेघवाल, आरिफ मोहम्मद, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के राज्य उप सभाध्यक्ष शीशराम माहिच, दिलीप कुमार गुडेसर आरएएस, मोहम्मद अनवर कुरेशी, नरेश बारोठिया, अजाक जिला अध्यक्ष मोहनलाल अर्जुन, शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व जिला अध्यक्ष हंसराज सावा, वर्तमान अध्यक्ष हुक्माराम बरवड़, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारका प्रसाद आलड़िया, एमपी सिंह चालिया एक्शन पीडब्ल्यूडी रतनगढ़, डॉ कालूराम बीकानेर, राजकुमार बीकानेर, बिदासर एसीबीओ चरणसिंह घोटड़, गुलाब चंद धातरी, डॉ बीएल सर्वा, डॉ सीताराम कांवलिया आदि थे।
सभी अतिथियों का अजाक अध्यक्ष अशोक आलड़िया, महासचिव डॉ देवकरण गुरावा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार रोयल, अम्बेडकर शिक्षक संघ तहसील अध्यक्ष राकेश नायक, अरूणा जावा, ललिता सुढा द्वारा पंचशील व बैज लगाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लखीराम बीबान बीकानेर व डॉ शिव बोद्धि थे। कार्य क्रम को सफल बनाने में पूर्णमल दानोदिया, भोलाराम इदलिया, दौलतराम दायमा, पुरुषोत्तम शीला, मीना बारूपाल, अनिता, रीमा, मंगतूराम मंडीवाल ने विशेष सहयोग किया।
कार्यक्रम में नये सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए गुरूजी अशोक कुमार आलड़िया अजाक अध्यक्ष एवं शिक्षक संघ अम्बेडकर अध्यक्ष राकेश कुमार नायक का बहुत बड़ा योगदान रहा है। साथ में ही डॉ देवकरण गुरावा सहित दलीप कुमार बीडीओ, पुरूषोत्तम शीला, राजेंद्र कुमार बाकोलिया, शिवकुमार गाडगिल, रिखाराम तालणिया शिवकुमार तालणिया, भंवरलाल सावां, पूर्णमल दानोदिया, भोलाराम इदंलिया, वीरेंद्र कुमार बुनकर, शुभकरण दायमा सहित सैकड़ों पदाधिकारियों का भरपुर योगदान रहा था ।।
कार्यक्रम में जागो हुक्मरान समाचारपत्र के प्रधान संपादक व प्रदेश मिडिया प्रभारी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति (राज.) धर्मपाल चन्देल भी उपस्थित रहे। रतनगढ़ के पत्रकार लीलाधर प्रजापत, सुर्य प्रकाश सैनी, सुभाष प्रजापत मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति नोडल अधिकारी मोहम्मद अनवर कुरैशी, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी फकीर फकीर चंद दानोदिया, महावीर प्रसाद मंडार सेवानिवृत्त axen, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् शिक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पलता मंडार, वेदप्रकाश पंवार, दीपाराम साडेला, शिवकुमार, दानाराम कांवलिया, डॉ सीताराम कांवलिया, जगदीश प्रसाद बलाणिया, बलवीर बिग्गा, राजकुमार दानोदिया, सुभाष सुलखानिया, सुरेन्द्र कुमार इदंलिया, धर्मवीर, प्रहलाद राय जसैल, श्रीचंद मंडार, हनुमान प्रसाद मंडीवाल, भंवरलाल जसैल, जगदीश प्रसाद भाटी, कृष्ण कुमार मेहरा, बीरुराम छापरवाल, रामस्वरूप मायल, भजनलाल बेरवाल, चेतन सिंहमार, दानाराम दस्सूसर, डॉ सुभाष बीकानेर, मनराज कांटीवाल,पीथाराम जोइया, शीव कुमार तालनिया, आदेश तालणिया सहित हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया व शिवकुमार गाडगिल ने संयुक्त रूप से किया ।