• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रतनगढ़ के मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में आज डॉ अम्बेडकर अनुसुचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ( अजाक) एवं शिक्षक संघ अम्बेडकर के संयुक्त तत्वावधान में बैठक रखी गई।
बैठक की अध्यक्षता अजाक अध्यक्ष अशोक कुमार आलडिया ने की। बैठक में आगामी 26 जून रविवार को सुबह 9.00 बजे से शुरू होने वाले “नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी एवं प्रतिभाओ के सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई और संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम पदाधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को आने के लिए प्रेरित किया।
ये थे उपस्थित- डॉ निरंजन कुमार चिराणिया, bdo दलीप कुमार, देवकुमार गुरावा, वीरेंद्र कुमार बुनकर, राकेश कुमार नायक, रिखाराम तालणिया, डॉ देवकरण गुरावा, भंवरलाल सावां, सुभाष सूलखनिया, शिवकुमार गाडगिल, व्याख्यता भोलाराम, सुरेन्द्र कुमार इदलिया, राजेंद्र कुमार बाकोलिया, शुभकरण दायमा, एम आर मंडीवाल, सहित सैकड़ों पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।