• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | सोमवार को कोविड-स्वास्थ्य सहायकों द्वारा रतनगढ़ उपखंड कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें देवीलाल मेघवाल ने बताया की 88 दिन से जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है। धरने को और तेज करने के लिए जिला व तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया गया।
बताया कि हमारी मुख्य मांग –
कोविड स्वास्थ्य सहायकों को 1 अप्रैल से पुनः नौकरी बहाली और स्टाफ नर्स सेकंड में संविदा केडर 2022 में शामिल करें। सरकार ने कोरोना वॉरियर्स को तो रोड़ पर लाकर छोड़ दिया है। सरकार सीएचए के पक्ष में अपना फैसला नहीं लेती है तो जल्द ही आंदोलन को और तेज करेंगे। पूरे राजस्थान में आज ज्ञापन देने के लिए उपस्थित हुए रणजीत सिंह धांवरी, रामप्रताप, राजेंद्र, हनुमान सिंह, राहुल चौहान, वेद प्रकाश, लालचंद धेतरवाल, संदीप रेगर, प्रमोद कुमार, तुलसीराम खटीक, भूपेंद्र कुमार, जमील अहमद, रवि दत्त बाकोलिया, मनोज कुमार आदि थे।
Reporter- M.R. Mandiwal