• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव वेद प्रकाश पंवार के नेतृत्व में रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम विजेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि भौगोलिक दृष्टि से रतनगढ़ जिला बनाने योग्य है हाल ही में घोषित बजट में शहर के अस्पताल को जिला अस्पताल में भी क्रमोन्नत किया है ज्ञापन में बताया कि अस्पताल में कई जिला स्तरीय कई सुविधाओं का विस्तार हुआ है।
साथ ही इलेक्ट्रीफाई रेलवे जंक्शन तथा रेल सेवा उपलब्ध होने के कारण सभी प्रमुख शहर, गांव व कस्बे बस व रेल सेवा से जुड़े हुए हैं पंवार ने विश्व प्रसिद्ध ताल छापर अभ्यारण, सीएमएचओ कार्यालय, जिला अस्पताल, रीको क्षेत्र, बड़े बिजली घर, राजकीय पीजी कॉलेज, आईटीआई, पड़िहारा हवाई पट्टी, प्रधान डाकघर, एडीजे, एसीजेएम कोर्ट, राजकीय धन्वंतरि औषद्यालय, जिला क्षय निवारण केंद्र इसके साथ ही 440, 220,132 केवी के बिजलीघर स्थित है विभिन्न प्रमुख कार्यालयों का हवाला देते हुए लिखा है कि नए जिले की दृष्टि से रतनगढ़ शहर विशेष योग्यता रखता है।
ये थे उपस्थित- वेद प्रकाश पंवार, महावीर महर्षि, राजेश रिणवा, विजय लोहरा, राम अवतार शर्मा, सुरजा राम चांवरिया, विनोद कुमार शर्मा, रतन लाल पंवार, कमलेश्वर पंवार, अरविंद लोहिया, बिहारी लाल चांवरिया, मुंगी देवी, चंद्रकला, रेखा देवी, रेणु देवी, संतोष देवी भारी संख्या में महिला व पुरुषों ने रतनगढ़ को जिला बनाने के लिए ज्ञापन दिया