• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मेघवाल समाज सभा भवन, नवीन अम्बेडकर सामुदायिक भवन के पास करणीपुर (बीकानेर) में आयोजित हुई।
सर्व प्रथम भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित किया गया।
प्रदेश मंत्री वीराराम परिहार भुरटिया द्वारा गत बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मूलाराम मेघवाल प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद ने विभिन्न सम सामाजिक घटनाओं, परिवेदनाओं, प्रदेश में बढ़ते दलित अत्याचारों, परिषद की कार्ययोजना एवं संस्थागत ढाँचे को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।
परिचय सत्र के बाद कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से सुझाव लिए गए तथा सभी लोगों ने सर्व सहमति से उन सभी सुझावों को कार्यवाही रजिस्टर में लिखित कर प्रस्ताव पारित किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण, वृक्षारोपण, सामाजिक कुरीतियों एवं कुप्रथाओं पर चर्चा की गई।
सभी प्रदेश संगठन मंत्रियों को उनकी सुविधानुसार सम्भाग प्रभार सौंपा गया तथा जिला कमेटियों को मजबूती प्रदान कर उनके द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने व एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।
हाल ही में गोविंदराम मेघवाल केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार को लॉरेंस गैंग द्वारा 70 लाख फिरौती माँगने व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा राजस्थान सरकार द्वारा उनके परिवार को विशेष सुरक्षा देने की मांग रखी गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल गंडेर, तुलसीदास राज, पूनमचंद गोयल, मास्टर भोमाराम बोस, डूंगरराम परिहार, जेठाराम बारूपाल, झंवरलाल पन्नू, इंजी.मदनलाल मेघवाल, हिम्मताराम मेहरड़ा, डुंगरलाल देपन, लालचंद लुणा, प्रभुलाल हटिला, एडवोकेट तेजकरण चौहान, हरजीराम चन्देल, कन्हैयालाल, श्रवण कुमार, मांगीराम पंवार, सोहनलाल कड़ेला, वागाराम शार्दुल, एडवोकेट जोगेंद्र जोईया, एडवोकेट मनोज जनागल, जमनालाल हटिला, एडवोकेट सुखाराम, मास्टर भैराराम पंवार, सुगनचंद, रामदेव, गोरधनराम, तगाराम खती जिला अध्यक्ष बाड़मेर, नारायणराम चौहान जिलाध्यक्ष बीकानेर आदि उपस्थित रहे