• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती गोलसर में मनाई गई l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष तालनियाँ (पूर्व प्रधान रतनगढ़), विशिष्ट अतिथि मंगतूराम मंडीवाल (संवाददाता-जागो हुक्मरान ), राकेश कुमार पंवार (प.स.सदस्य), सांवरमल पंवार, मुख्य वक्ता अशोक कुमार आलड़िया (अम्बेडकर शिक्षक नेता ), अध्यक्ष उम्मेदसिंह (सरपंच) थे l
मंच का संचालन गोविंद मेघवाल ने किया l जिसमे वक्ताओ ने बाबा साहेब के पथ पर चलने का आह्वान किया l
इस अवसर पर गांव के दानाराम, मंगलचंद, कालूराम, मामराज, राकेश कुमार, महिपाल कड़वासरा, प्रताप सिंह, चुन्नीलाल धेतरवाल, भवानीसिंह, भंवरलाल, विनोद कुमार, छोटूराम, खेताराम, सुंडाराम, रामलाल, नेतिक पंवार, श्रवणसिंह, सुरेन्द्रसिंह, मुखराम, सोहनलाल सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे
Reporter- M.R. Mandiwal