• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | तहसील के गांव कनवारी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती गांव में पहली बार आयोजित की गई । पहली बार आयोजित कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।

समारोह का आगाज रैली से हुआ, पूरे गांव में डीजे से रैली निकाली गई व कार्यक्रम स्थल पर गांव के गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहेब पर अपने विचार रखे।

इस मौके पर कार्यक्रम को रतनगढ़ से पुष्पलता मंडार ने फोन के माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष रतनगढ़ तहसील के उप प्रधान रक्षपाल नायक, मुख्य अतिथि बालाराम ढाका, विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण भंवरिया, लक्षमण सिंह, सुखदेव मेघवाल, केदार जांगिड़, भगवतीप्रसाद शर्मा रहे, राजकुमार नायक, विजय मेघवाल आदि मौजूद रहे।

मंच संचालन अध्यापक मनोहरलाल नायक ने किया व गांव से सर्व समाज के मातृशक्ति, गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।

Reporter- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *