• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती के उपलक्ष मे “अम्बेडकर भवन खारिया” में कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश थोरी (पंचायत समिति सदस्य) ने की । मुख्य अतिथि के रुप मे सन्तोष तालणिया (पूर्व प्रधान) वर्तमान जिला परिषद सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे मंगतुराम मण्डिवाल संवाददाता- जागो हुक्मरान न्यूज़ थे।
बजरंग सिंह राठौड़ (आर्मी सेवानिवृत), राज कुमार थोरी, सांवताराम, कालुराम ठेकेदार आदि मंचासीन थे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आये हुये अत्तिथियों के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर दिप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पित करके किया गया ।
मंगतुराम मण्डीवाल ने बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब का जीवन किस प्रकार संघर्ष में रहा।
पूर्व प्रधान सन्तोष तालणिया ने समाज मे व्याप्त कुरुतियो, पाखण्डवाद एवं अंधविश्वास पर कडा़ प्रहार करते हुए युवाओ से निवेदन किया कि वो नशे (बिडी़ , गुटखा, शराब) इत्यादि से दुर रहे ।
प्रभु दयाल (अध्यापक), सुमन कमारी (ANM), चन्दा कुमारी, राजभारती ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे ।
समारोह में मुख्य रूप से लालचंद, विनोद, गोपी राम, राकेश, सीताराम, मुकेश, सुनिल, राजकुमार, कालीचरण, विकास, रमेश, दयानंद, सुरेश जोईया, रामनिवास, दौलत राम, दिनेश, चन्द्र प्रकाश, कोजु राम, तारा चन्द, नेमीचन्द, प्रकाश, राकेश हरिपुरा, संजय , राकेश, भजनलाल जोइया, बाबुलाल माहिच, सिकन्दर, मुकेश, फुला राम, भँवरलाल, विनोद, दिनेश, मनसुख, अनिष, किशनराम, पवन, कमल, सुगनाराम माहिच, सुल्तानाराम, हरिश, ओम प्रकाश, राकेश, जमना राम, पकज, सुनिल, रणवीर राम, विष्णु माहिच, रामेश्वर राम व अम्बेडकर नवयुवक मंडल खारिया के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही मिशनरी महिलाए व छात्राऐं उपस्थित रहीं।
मंच संचालन सन्नीराम माहिच के द्वारा किया।
Reporter- M.R. Mandiwal