• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर 131 वी जयंती के उपलक्ष में पूर्व संध्या पर ‘ डा. अम्बेडकर के सपनों का प्रबुद्ध भारत’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई।
नालंदा फाउंडेशन मरूधरा रजि के तत्वावधान में अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी ‘डा अम्बेडकर के सपनों का प्रबुद्ध भारत’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता टेकचंद राहुल पूर्व न्यायाधीश ने की तथा मुख्य अतिथि मदन लाल दूदवाल पूर्व आयकर आयुक्त थे।
प्रारंभ में बाबासाहेब को पुष्पांजलि तथा रामदेव बौद्ध द्वारा भीम गीत पेश किया। रघुनाथ बौद्ध ने अभिनंदन करते हुए स्वागत भाषण दिया।
मुख्य अतिथि ने बताया जाति विहीन समाज जो समता स्वतंत्रता बन्धुत्व पर न्याय पूर्ण समाज की संरचना करना तथा भारत को बौद्धमय करना बाबा साहब का सपना था। समाज में सदाचार व नैतिकता होनी चाहिए। टेकचंद राहुल साहब ने कहा कि बाबा साहब ने समग्र क्रांति पर मुक्ति का मार्ग दिया, विचार के साथ क्रियान्वयन भी किया , विश्व को धम्म का संदेश दिया तथा भारत को राष्ट्र के साथ प्रबुद्ध भारत’ बनाया।
अन्य वक्ताओं में मुंशी राम नागरवाल, रामदेव बौद्ध, श्रवण कुमार मंडार ,अमर सिंह बौद्ध, देव नारायण जी , संपादक उदय मेघ राकेश वर्मा , ललित किशोर वर्मा आदि विषय पर विचार व्यक्त किया। संचालन रघुनाथ बौद्ध अध्यक्ष ने किया ।
कार्यक्रम संयोजकों ने सभी से मित्रों व परिवार जनों सहित पधार कर कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपिल की।