• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग के बॉटेनिकल सोसायटी के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. वी के स्वामी और विभाग प्रभारी अमरचंद कुमावत के आदेशानुसार सेमीनार का आयोजन किया गया।


सेमिनार में सहायक आचार्य अशोक कुमार मेघवाल के सानिध्य में एमएससी प्रवेश की छात्रा वर्षा सैनी ने ओज़ोन से सम्बन्धित पीपीटी प्रस्तुत की तथा साथ ही बीएससी तृतीय वर्ष के मुक्ता दर्जी ने डीएनए, रचना सारण ने पादप हार्मोन, कोमल सुथार ने पारिस्थितिकी तंत्र, जितेश सैनी ने खाद्य श्रृंखला व खाद्य जाल कृष्णा पारीक ने आनुवंशिक कूट से सम्बन्धित प्रकरणों पर प्रकाश डालें। जिसमें विभिन्न विद्यार्थियो ने भाग लिया ।

bureau report- JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *