• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में महात्मा ज्योतिबा राव फुले जी की जयंती बड़े ही धुमधाम से मनाई गई।
जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार आलड़िया अजाक ने की।
मुख्य वक्ता फकीर चंद दानोदिया एवं वेदप्रकाश पवांर ने फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
वीरेंद्र कुमार बुनकर ने फूले की शिक्षा, समाजिक रूढ़िवादी परम्पराऔ के बारे में बताते हुए सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर पुरूषोत्तम शीला, जगदीश प्रसाद भाटी, भोलाराम इदलिया, मौहनलाल मंडार, एम आर मंडीवाल, भंवरलाल सावां, श्रवण कुमार सोडा, गोविंद राम पवांर, महावीर प्रसाद बालाण, देवकुमार सोडा आदि सैकड़ों सर्व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Report- M. R. Mandiwal